ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी ग्रुप के तीन शेयरों- अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। हालांकि तीनों शेयरों के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। जेफरीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 35% घटाकर ₹2,000 से ₹1,300 प्रति शेयर कर दिया है। कहा है कि 2025 के पहले नौ महीनों में कंपनी द्वारा जोड़ी गई क्षमता ब्रोकरेज के अनुमान से कम है।