Get App

Jefferies को क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने की उम्मीद नहीं, इटर्नल के शेयरों में 69% तेजी की जताई उम्मीद

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Swiggy और Zepto को प्रॉफिट कमाने की अपनी क्षमता दिखानी होगी। हालांकि, दोनों कंपनियों के फंड जुटाने से क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने के आसार नहीं हैं। उसने Eternal के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 3:31 PM
Jefferies को क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने की उम्मीद नहीं, इटर्नल के शेयरों में 69% तेजी की जताई उम्मीद
जेफरीज ने इटर्नल के शेयरों के लिए 480 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

स्विगी ने हाल में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। अब जेप्टो ने आईपीओ की तैयारी शुरू कर दी है। वह जल्द आईपीओ के लिए पेपर्स फाइल कर सकती है। इससे निवेशकों को क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ने की चिंता सता रही है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि इससे कॉम्पिटिशन के मामले में हालात खराब होने की आशंका नहीं है।

स्विगी और जेप्टो को प्रॉफिट दिखाना होगा

जेफरीज ने इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि Swiggy और Zepto को प्रॉफिट कमाने की अपनी क्षमता दिखानी होगी। दोनों कंपनियों के फंड जुटाने से क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने के आसार नहीं हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Blinkit इंडस्ट्री में लीडर बनी हुई है। ग्रोथ-फर्स्ट स्ट्रेटेजी और एग्रेसिव स्टोर एक्सपैंसन की वजह से प्रॉफिट कमाने के मामले में यह सबसे आगे है।

Eternal के शेयरों को खरीदने की सलाह 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें