Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इंडस्ट्रियल सेक्टर पर अपना पॉजिटिव रुख बनाए रखा है। खासतौर से पावर और डिफेंस सेक्टर में इसे अच्छी खासी तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में 4 शेयरों- सीमेंस (Siemens), हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), थर्मैक्स (Thermax), और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दी है। जेफरीज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को 55 फीसदी तक की शानदार कमाई हो सकती है।
1. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह दोहराई है और इसके लिए 5,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बुधवार 1 जनवरी के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी की तेजी आने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर जोर के चलते अगले 5 सालों के दौरान कंपनी के प्रति शेयर आय (EPS) में 20% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके चलते कंपनी के शेयरों के ऊंचे मल्टीपल पर बने रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने इस शेयर पर भी खरीदारी की राय बनाए रखी है और इसके लिए 6,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बुधवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 55 की उछाल आने का अनुमान है। जेफरीज ने कहा कि थर्मैक्स को क्लीन एनर्जी पर केंद्रित कंपनी बनने से संभवतः लाभ होगा।
3. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
जेफरीज ने इस शेयर पर भी अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है और इसके लिए 4100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह कंपनी के शेयरों में बुधवार 1 जनवरी के बंद भाव से करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि L&T को लेकर निवेशकों की अपेक्षाएं कम हैं, जिसके कारण अगर कंपनी अपने दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करती है तो उसके शेयरों में उछाल आ सकता है।
ब्रोकरेज ने सीमेंस के शेयर पर अभी अपनी खरीदारी की राय बरकरार रखी है और इसके लिए 9,555 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बुधवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 44 फीसदी की उछाल आने का अनुमान है। जेफरीज ने कहा कि सीमेंस को अपने पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) डिवीजन में रेवेन्यू और मार्जिन रिकवरी से लाभ मिलने की उम्मीद है। इस सेक्टर में खर्च को लेकर बेहतर विजिबिलिटी और बिजली कारोबार का डीमर्जर अतिरिक्त ट्रिगर के रूप में काम करता है।
पूरे सेक्टर को लेकर जेफरीज का नजरिया
जेफरीज ने 2025 के इंडस्ट्रियल्स आउटलुक में कहा कि 2024 का साल दो विपरीत हिस्सों में बंटा हुआ था। चुनाव परिणाम ने एक नकारात्मक आश्चर्य प्रस्तुत किया, जिसमें बीजेपी गठबंधन ने पहले की अकेली बहुमत सरकार को बदल दिया। चुनाव के बाद ऑर्डर फ्लो में कमजोरी आई और इसके चलते निवेशकों के बीच में ग्रोथ और वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं उठने लगीं। हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत ने इन चिंताओं को कुछ हद तक दूर किया है। अब 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 से ही यह साफ होगा कि सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर अपना ध्यान बनाए रखेगी या नहीं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।