राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद पहले कारोबारी सत्र में उनके निवेश वाले शेयरों की चाल शुरुआती कारोबार में मिलीजुली रही। Aptech में राकेश झुनझुनवाला की 23 फीसदी होल्डिंग है। यह शेयर आज के शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी टूटता नजर आया। वहीं Star Health 1 फीसदी से ज्यादा टूटा जबकि Metro Brands में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। वहीं Crisil में भी हल्की गिरावट रही।