जुलाई 2023 में शुरू हुई जियो और ब्लैकरॉक पार्टनरशिप अब अहम पड़ाव पर पहुंच गई है। मई में SEBI से मंजूरी के बाद जुलाई में कंपनी ने 4 डेट फंड और तीन इक्विटी इंडेक्स फंड लॉन्च किए है। साथ ही 23 सितंबर को पहले फ्लैक्सी कैप इक्विटी म्युचुअल फंड का NFO खुल रहा है। JioBlackRock के सफर पर नजर डालें तो जुलाई 2023 में जियो और ब्लैकरॉक का करार हुआ था। अक्टूबर 2024 में SEBI से शुरुआती मंजूरी मिली थी। 26 मई 2025 को SEBI से फाइनल मंजूरी मिली थी। JioBlackRock ने जुलाई 2025 में 3 डेट फंड NFO के जरिये कारोबार शुरू किया था।