Get App

जियो और ब्लैकरॉक पार्टनरशिप अहम पड़ाव पर, कंपनी के CIO ऋषि कोहली से जाने आगे का प्लान

पहले 3 NFO से करीब 17,800 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। इनमें 90 संस्थागत और 67,000 रिटेल निवेशकों का निवेश आया था। JioBlackRock का मौजूदा अनुमानित AUM 18,000 करोड़ रुपए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 11:17 AM
जियो और ब्लैकरॉक पार्टनरशिप अहम पड़ाव पर, कंपनी के CIO ऋषि कोहली से जाने आगे का प्लान
कंपनी के CIO ऋषि कोहली ने कहा कि ग्लोबल मेटल सेक्टर में काफी एक्शन है। अर्निंग्स से ऑटो सेक्टर में रुचि दिख रही है

जुलाई 2023 में शुरू हुई जियो और ब्लैकरॉक पार्टनरशिप अब अहम पड़ाव पर पहुंच गई है। मई में SEBI से मंजूरी के बाद जुलाई में कंपनी ने 4 डेट फंड और तीन इक्विटी इंडेक्स फंड लॉन्च किए है। साथ ही 23 सितंबर को पहले फ्लैक्सी कैप इक्विटी म्युचुअल फंड का NFO खुल रहा है। JioBlackRock के सफर पर नजर डालें तो जुलाई 2023 में जियो और ब्लैकरॉक का करार हुआ था। अक्टूबर 2024 में SEBI से शुरुआती मंजूरी मिली थी। 26 मई 2025 को SEBI से फाइनल मंजूरी मिली थी। JioBlackRock ने जुलाई 2025 में 3 डेट फंड NFO के जरिये कारोबार शुरू किया था।

पहले 3 NFO से करीब 17,800 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। इनमें 90 संस्थागत और 67,000 रिटेल निवेशकों का निवेश आया था। JioBlackRock का मौजूदा अनुमानित AUM 18,000 करोड़ रुपए है।

JioBlackRock का नया NFO

23 सितंबर को खुलेगा JioBlackRock फ्लैक्सी कैप फंड का NFO। 7 अक्टूबर तक NFO में निवेश कर सकते हैं। यह ब्लैकरॉक के Systematic Active Equity से लैस देश का पहला एक्टिव इक्विटी फंड है। इसें लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा। इस NFO में सिर्फ डायरेक्ट ग्रोथ प्लान का ऑप्शन है। NFO में न्यूनतम निवेश 500 रुपए का होगा। फंड में कोई एक्जिट लोड नहीं होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें