Top 4 Intraday Stocks: जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार देखने को मिली। निफ्टी करीब 140 प्वाइंट से चढ़कर 25,400 के करीब पहुंच गया। ICICI BANK, भारती और रिलायंस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में रौनक देखने को मिली। HDFC BANK रिकार्ड हाई पर पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने जियो फाइनेंशियल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि अमरदेव सिंह ने बिड़लासॉफ्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jio Financial
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Jio Financial के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 310 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 13 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 18 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Bajaj Finserv पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv में 2033 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2080 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2010 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Shriram Finance
AshishBahety.com के आशीष बहेती ने Shriram Finance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Shriram Finance में 685 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 700/720 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 675 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Birlasoft
Angel One के अमरदेव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से Birlasoft का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Birlasoft के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 438 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)