Get App

Jio Financial Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग NSE पर ₹262 पर हुई

Jio Financial Listing: रिलायंस (Reliance) से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की आज मार्केट में एंट्री हुई। इसके शेयरों की बीएसई पर 265 रुपये के भाव पर शुरुआत हुई। पहले यह कंपनी रिलायंस का हिस्सा थी और अब इससे अलग होकर मार्केट में लिस्ट हुई है। रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर इस कंपनी के एक शेयर मिले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 4:15 PM
Jio Financial Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग NSE पर ₹262 पर हुई
Jio Financial Services का स्टॉक अगले 10 ट्रेडिंग सेशंस में ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

Jio Financial Listing: रिलायंस (Reliance) से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की आज मार्केट में एंट्री हुई। इसके शेयरों की बीएसई पर 265 रुपये के भाव पर शुरुआत हुई। पहले यह कंपनी रिलायंस का हिस्सा थी और अब इससे अलग होकर मार्केट में लिस्ट हुई है। रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर इस कंपनी के एक शेयर मिले हैं। हालांकि एक और बात ये है कि इस शेयर की आज लिस्टिंग तो हो गई लेकिन अगले 10 कारोबारी दिन तक इसके शेयरों की इंट्रा-डे ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे यानी कि 10 ट्रेडिंग सेशन्स में यह ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ रिलायंस के शेयर 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 2518.25 रुपये (Reliance Share Price) पर है। वहीं जियो फाइनेंशियल भी फिसल गया है और बीएसई पर 251.75 रुपये (Jio Financial Services Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी भाव पर यह बंद हुआ है। जबकि NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 262 रुपए पर हुई है।

ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट का क्या मतलब है?

ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में अगर कोई शेयर ट्रेड हो रहा है तो इसका मतलब है कि इस शेयर में सिर्फ डिलीवरी बेसिस पर कारोबार होगा। अगर आप इस शेयर को सुबह खरीदकर शाम तक बेचना चाहेंगे तो ऐसा नहीं कर पाएंगे यानी एक ही दिन में खरीदारी-बिक्री नहीं हो सकेगी। एक ही दिन में खरीद-बिक्री को इंट्रा-डे ट्रेडिंग कहा जाता है और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में इसकी 10 ट्रेडिंग सेशंस तक इस पर रोक रहेगी। अगर इस दौरान जियो फाइनेंशियल के शेयरों को खरीदकर उसी दिन बेचने की कोशिश करेंगे तो ऑर्डर रिजेक्ट हो जाएगा यानी कि 10 कारोबारी दिनों तक सिर्फ डिलीवरी आधारित ट्रेडिंग होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें