Paper Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का अच्छा रुझान है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में करीब आधे फीसदी की तेजी है। खरीदारी के इस माहौल में आज जेके पेपर, वेस्ट कोस्ट पेपर, तमिलनाडु न्यूज प्रिंट एंड पेपर्स, ओरिएंट पेपर और रूचिरा पेपर के शेयर रॉकेट बन गए और 15% तक उछल गए। जेके पेपर और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स के शेयर 15-15% तक उछल पड़े तो वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर 13% और आंध्र पेपर के शेयर 8% तक ऊपर चढ़ गए। पेपर स्टॉक्स के इस तेजी की मुख्य वजह केंद्र सरकार का एक फैसला है।