JK Paper Share Price: घरेलू मार्केट में आज गिरावट का रुझान है और सेंसेक्स (Sensex)-निफ्टी 50 (Nifty 50) में फिसलन है। वहीं दूसरी तरफ जेके पेपर (JK Paper) के शेयर आज 21 दिसंबर को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई पर आज यह करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 452.50 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि इसी दौरान सेंसेक्स लगभग फ्लैट ही रहा। आज जेके पेपर के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नीचे आए और अभी 443.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 7,515.53 करोड़ रुपये है।
JK Paper में क्यों है तेजी का रुझान
ब्रांडेड कॉपियर पेपर के मामले में जेके पेपर मार्केट लीडर है। इसके अलावा कोटेड पेपर और पैकेजिंग बोर्ड्स बनाने के मामले में यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है। अब यह कॉपियर, बॉन्ड, सिक्योरिटी, कोटेड पेपर्स, वर्जिन फाइबर पैकेजिंग ब्रांड्स, हाई-एंड मैपलिथो, फूड ग्रेड पेपर्स और बोर्ड्स पर फोकस करने की नीति अपना रही है। 21 नवंबर को कंपनी ने सिक्योरिपैक्स पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) और होरिजोन पैक्स प्राइवेट लिमिटेड (HPPL) की 85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदे का ऐलान किया था। 578 करोड़ रुपये का यह सौदा इसी महीने पूरा हो सकता है। ये दोनों कंपनियां कॉरगैटिड पैकेजिंग बनाती है और इसके देश भर नें सात मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।
इस सौदे से कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक जेके पेपर की वित्तीय स्थिति मजबूत है और अधिग्रहण के बाद भी यह हेल्दी रहेगा। सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक जेके पेपर के पास 1100 करोड़ रुपये की नगदी है। क्रिसिल के मुताबिक हेल्दी प्रॉफिबिलिटी और कर्ज से बचने के तरीकों के चलते आगे भी फायदा होगा।
निवेश के लिए क्या अपनाएं स्ट्रैटजी
घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख के मुताबिक इसमें ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसने एक इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया जो इसमें आगे तेजी का संकेत दे रहा है। वैशाली के मुताबिक 430 रुपये का लेवल पार करने के बाद अब यह 500-520 रुपए के लेवल पर पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।