Yes Bank Share Price: कोरोना महामारी के चलते मार्केट में अफरा-तफरी मची हुई है। इसके चलते बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव है। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank की बात करें तो कोरोना महामारी के साथ-साथ एनसीएलटी (NCLT) के एक आदेश ने भी शेयरों पर दबाव बढ़ाया। इस दोहरी मार से बैंक के शेयर आज करीब 7 फीसदी टूट गए। एक हफ्ते पहले 14 दिसंबर को यह 24.75 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड हाई पर था। अब यह इस ऊंचाई से करीब 22 फीसदी फिसल चुका है। आज 21 दिसंबर को बीएसई पर यह 6.79 फीसदी की गिरावट के साथ 19.90 रुपये पर बंद हुआ है।
क्या है Yes Bank के दावे का पूरा मामला
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यस बैंक के क्लेम को एनसीएलटी ने खारिज कर दिया है। बैंक ने रीयल एस्टेट डेवलपर विजय ग्रुप रियल्टी के खिलाफ 420 करोड़ रुपये का दावा किया था, जिसे एनसीएलटी ने नामंजूर कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक के क्लेम को कंपनी के इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के फैसले को खारिज कर दिया था और बैंक को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) में भी शामिल नहीं किया था। इसके खिलाफ बैंक एनसीएलटी पहुंचा था लेकिन यहां यस बैंक की याचिका खारिज हो गई। एनसीएलटी ने बैंक गारंटी नहीं होने और कर्जदार के खाते के स्टैंडर्ड अकाउंट का हवाला देते हुए यस बैंक के दावे को खारिज किया है।
एक साल के हाई से 16% टूट चुका है शेयर
यस बैंक के शेयर एक हफ्ते पहले 14 दिसंबर 2022 को 24.75 रुपये के भाव पर थे। इसके बाद से लेकर अब तक यह करीब 16 फीसदी टूट चुका है। बैंक के शेयरों में पिछले कुछ वर्षों से दबाव दिख रहा है। हालांकि इस साल कुछ तेजी का रुझान दिखा। 30 मार्च 2022 को यह 12.11 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था और 14 दिसंबर 2022 तक यह 104 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसका मार्केट कैप 49,862.57 करोड़ रुपये है।