ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट (ER&D) कंपनियों की मजबूत ग्रोथ को देखते हुए इस सेक्टर की कंपनियों पर बुलिश है। इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ER&D कंपनियों ने आईटी कंपनियों की तुलना में मजबूत ग्रोथ हासिल की है जिससे कैलेंडर ईयर 2024 की रिकवरी का साल होगा। इस सेक्टर का कुल बाजार काफी बड़ा और आकर्षक है जो इस सेक्टर की ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए तैयार है।