Stocks to BUY: अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने चार हाई-कन्विक्शन स्टॉक्स की पहचान की है, जो शेयर बाजार में जारी मौजूदा गिरावट के बीच निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में इस साल अब तक करीब 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं सितंबर 2024 में बनाए अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 16 फीसदी नीचे गिर चुके हैं। इस गिरावट के बीच, जेपी मॉर्गन ने मेकमायट्रिप, परसिस्टेंट सिस्टम्स , भारती एयरेटल और इंफोसिस को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है।
1. मेकमायट्रिप (MakeMyTrip)
ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रैवल एग्रीगेटर MakeMyTrip को मार्च तिमाही में महा कुंभ यात्रा का जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है। प्रयागराज में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों की आमद से इस कंपनी के कारोबार में उछाल आने की संभावना है। यह स्टॉक Nasdaq इंडेक्स पर लिस्टेड है और पिछले 12 महीनों में इसने शेयर बाजार के कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद 57% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है।
जेपी मॉर्गन का मानना है कि यह मिडकैप आईटी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बूम का सबसे बड़ा लाभार्थी हो सकती है। इस स्टॉक में साल 2025 में अब तक 18% की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन एंट्री पॉइंट बन सकता है।
फरवरी में भी JPMorgan ने इस स्टॉक में डिप पर खरीदने की सलाह दी थी और इसे हाई-क्वालिटी ग्रोथ कंपाउंडर बताया था। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-27 के बीच Persistent Systems का रेवेन्यू 21% और शुद्ध लाभ (PAT) 29% CAGR से बढ़ेगा। वहीं, कंपनी ने FY31 तक 5 अरब डॉलर के रेवेन्यू तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जिससे संकेत मिलता है कि FY27-31 के दौरान इसमें 26% CAGR की ग्रोथ हो सकती है।
3. भारती एयरेटल (Bharti Airtel)
जेपी मॉर्गन ने कहा कि भारती एयरटेल का फ्री कैश फ्लो जेनरेशन काफी मजबूत है। इसके चलते डिविडेंड भुगतान की राश में बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ब्रोकरेज हाउस ने यह भी नोट किया कि सुप्रीम कोर्ट से AGR बकाया मामले में राहत न मिलने के कारण टैरिफ में और बढ़ोतरी की गुंजाइश बन रही है। ब्रोकरेज ने FY27 में 15% टैरिफ हाइक का अनुमान लगाया है, जिससे कंपनी की वायरलेस रेवेन्यू में 5% और EBITDA में 6% की बढ़त हो सकती है। वहीं, मार्जिन में 50 बेसिस पॉइंट्स (bps) का सुधार देखने को मिल सकता है।
जेपी मॉर्गन ने इंफोसिस मार्केट रिकवरी का प्रमुख दांव बताया है और इसे Overweight की रेटिंग दी है। ब्रोकेरेज का मानना है कि इंफोसिस के पास मजबूत फ्री कैश फ्लो यील्ड और शानदार डील पाइपलाइन मौजूद है, जिससे यह आईटी सेक्टर में अन्य कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।