Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 94 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 236 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में मझगांव डॉक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, भारत डायनैमिक्स, पीबी फिनटेक, कैम्स, महानगर गैस, सीमेंस, साएंट के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। एनएमडीसी, एचएफसीएल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान कॉपर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, अरबिंदो फार्मा, ग्रैन्यूल्स इंडिया, ल्यूपिन, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
