Get App

JSPL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24900, 24800 और 24700 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 56000, 56200 और 56500 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55800, 55500 और 55200 के स्तर पर नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 2:57 PM
JSPL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
JSPL पर Market Expert असित बरन पाती ने 900 के स्ट्राइक वाली की पुट में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 94 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 236 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में मझगांव डॉक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, भारत डायनैमिक्स, पीबी फिनटेक, कैम्स, महानगर गैस, सीमेंस, साएंट के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। एनएमडीसी, एचएफसीएल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान कॉपर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, अरबिंदो फार्मा, ग्रैन्यूल्स इंडिया, ल्यूपिन, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24900, 24800 और 24700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56000, 56200 और 56500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55800, 55500 और 55200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें