JSW ENERGY Share : बाजार के फोकस में आज JSW एनर्जी बना हुआ है। JSW एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने O2 पावर के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को करीब 12500 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने के लिए करार किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर फिलहाल एनएसई पर 23.70 रुपए यानी 3.79 फीसदी की बढ़त के साथ 650 रुपए के आसपास दिख रहा है। इसका आज का अब तक का दिन का हाई 674 रुपए और दिन का लो 646.40 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 804.90 रुपए और 52 वीक लो 404.15 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 10,926,314 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप 113,692 करोड़ रुपए हैं।