Get App

JSW Energy के शेयरों में 5% की दमदार तेजी, पश्चिम बंगाल में थर्मल पावर प्लांट लगाएगी कंपनी

JSW Energy ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड से 1600 मेगावाट क्षमता के ग्रीनफील्ड सुपर/अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल डोमेस्टिक कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट को विकसित करने और संचालित करने के लिए ऑर्डर मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 6:34 PM
JSW Energy के शेयरों में 5% की दमदार तेजी, पश्चिम बंगाल में थर्मल पावर प्लांट लगाएगी कंपनी
JSW Energy Share: JSW एनर्जी के शेयरों में आज 5 फरवरी को 5.06 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

JSW Energy Share: JSW एनर्जी के शेयरों में आज 5 फरवरी को 5.06 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 493.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को पश्चिम बंगाल में 1600 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट को डेवलप करने का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 86,261 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 804.95 रुपये और 52-वीक लो 439.35 रुपये है।

JSW Energy ने ऑर्डर पर क्या कहा?

JSW एनर्जी ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड से 1600 मेगावाट क्षमता के ग्रीनफील्ड सुपर/अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल डोमेस्टिक कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट को विकसित करने और संचालित करने के लिए ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि प्लांट पश्चिम बंगाल को SHAKTI B (iv) पॉलिसी के तहत आवंटित घरेलू लिंकेज कोल का उपयोग करेगा। इसके बाद JSW एनर्जी की कुल लॉक-इन जनरेशन कैपिसिटी 30 GW है, जिसमें 9 GW थर्मल कैपिसिटी शामिल है। कंपनी ने कहा, "इसके साथ, कंपनी 2030 से पहले 20 GW जनरेशन कैपिसिटी के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें