Get App

JSW Energy Stocks: रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस से शेयरों को लग सकते हैं पंख, अभी इनवेस्ट करने पर हो सकती है मोटी कमाई

JSW Energy Stocks: जेएसडब्ल्यू एनर्जी पावर सेक्टर की बड़ी कंपनी के रूप में उभर रही है। इसने रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस बढ़ाया है। इसका फायदा आगे कंपनी को मिलना तय है। इसकी बैलेंसशीट स्ट्रॉन्ग है। रिन्यूएनबल और थर्मल पावर सेगमेंट में इसके पास काफी अच्छे ऑपरेशनल एसेट्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 2:06 PM
JSW Energy Stocks: रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस से शेयरों को लग सकते हैं पंख, अभी इनवेस्ट करने पर हो सकती है मोटी कमाई
15 अप्रैल को कंपनी का स्टॉक 3.7 फीसदी के उछाल के साथ 512.25 रुपये पर चल रहा था।

उतारचढ़ाव वाले मार्केट्स में भी जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी के पास अच्छा कैश है। इस पर कर्ज का बोझ कम है। हाल में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कुछ कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इसमें ओ2 पावर का अधिग्रहण शामिल है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने 9 अप्रैल को अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाने का ऐलान किया। इस अधिग्रहण पर 12,468 रुपये खर्च हुए हैं। ओ2 पावर एक रिन्यूएनबल एनर्जी कंपनी है, जिसकी उत्पादन क्षमता 4,696 मेगावॉट है।

रिन्यूएबल एनर्जी पर ज्यादा फोकस

इस निवेश में 2.3 GW की क्षमता शामिल है, जिसके जून 2025 तक चालू हो जाने की उम्मीद है। JSW Energy ने कैपिटल एक्सपेंडिचर का टारगेट घटाकर 10,000 रुपये कर दिया है। पहले उसने 15,000 रुपये का टारगेट तय किया था। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने अधिग्रहण के लिए ज्यादा फंड एलोकेट किया है। अधिग्रहण से कंपनी को बेहतर रिटर्न हासिल करने, एफिशियंसी बढ़ाने और ग्रुप कंपनियों के बीच सिनर्जी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

2030 तक 20GW उत्पादन का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें