उतारचढ़ाव वाले मार्केट्स में भी जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी के पास अच्छा कैश है। इस पर कर्ज का बोझ कम है। हाल में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कुछ कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इसमें ओ2 पावर का अधिग्रहण शामिल है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने 9 अप्रैल को अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाने का ऐलान किया। इस अधिग्रहण पर 12,468 रुपये खर्च हुए हैं। ओ2 पावर एक रिन्यूएनबल एनर्जी कंपनी है, जिसकी उत्पादन क्षमता 4,696 मेगावॉट है।