सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के लिए JSW के रिजोल्यूशन प्लान को अवैध करार दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए था। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ असीम मनचंदा ने बताया कि JSW स्टील को देश की आला अदालत से बड़ा झटका लगा है। SC ने BPSL (भूषण पावर एंड स्टील) के लिए बनाए गए उसके रेजोल्यूशन प्लान को खारिज कर दिया है। SC ने कहा है कि JSW स्टील का रेजॉल्यूशन प्लान अवैध है। CoC यानि कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स को इस प्लान को मंजूर नहीं करना चाहिए था। भूषण स्टील को लिक्विडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। जस्टिस बेल त्रिवेदी और जस्टिस सतीश शर्मा ने ये फैसला दिया है।