Get App

अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

JSW Steel पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि खरीदारी को कमाई के लिए JSW Steel के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 982 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 972 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 2:10 PM
अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
BSE पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 5900 से 6000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Monday : शुक्रवार को RBI पॉलिसी के बाद में बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स 198 प्वाइंट गिरकर 77 हजार 860 पर बंद हुआ। निफ्टी 43 प्वाइंट गिरकर 23 हजार 560 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी गिरावट रही। रियल्टी, ऑटो, फार्मा हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - JSW Steel

प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जेएसडब्ल्यू स्टील में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 982 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 972 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Tata Steel

मानस जायसवाल ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा स्टील में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 138 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 143.50 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 136.90 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें