बीते हफ्ते Nifty 50 में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, ओवरऑल सेटिमेंट पॉजिटिव रहा। Nifty Bank ने दूसरे प्रमुख सूचकाकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी 50 में हफ्ते के दौरान 1 फीसदी मजबूती आई। इसने 18,400 के स्तर को छूने की कोशिश की। कुछ बैंकिंग शेयरों में आक्रामक खरीदारी हुई। कुछ दूसरे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली। बीते हफ्ते जो 'Shooting Star'कैंडलस्टिक पैटर्न दिखा था, वह अब खत्म हो गया है। लेकिन, निफ्टी स्पॉट में इंट्राडे चार्ट्स पर बढ़ता वेज तरह का ब्रेकडाउन दिख रहा है। RSI ने निगेटिव डायवर्जेंस दिखाया है।
