Get App

Jubilant Pharmova, इंजीनियर्स इंडिया और Container Corp के शेयरों से शॉर्ट टर्म में 27% तक कमाई हो सकती है

निफ्टी 50 में हफ्ते के दौरान 1 फीसदी मजबूती आई। इसने 18,400 के स्तर को छूने की कोशिश की। कुछ बैंकिंग शेयरों में आक्रामक खरीदारी हुई। कुछ दूसरे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 4:17 PM
Jubilant Pharmova, इंजीनियर्स इंडिया और Container Corp के शेयरों से शॉर्ट टर्म में 27% तक कमाई हो सकती है
India VIX 10 से 11 तक पहुंचा। फिर यह 13 के करीब बंद हुआ। VIX के इस जोन में पहुंचने पर पहले बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

बीते हफ्ते Nifty 50 में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, ओवरऑल सेटिमेंट पॉजिटिव रहा। Nifty Bank ने दूसरे प्रमुख सूचकाकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी 50 में हफ्ते के दौरान 1 फीसदी मजबूती आई। इसने 18,400 के स्तर को छूने की कोशिश की। कुछ बैंकिंग शेयरों में आक्रामक खरीदारी हुई। कुछ दूसरे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली। बीते हफ्ते जो 'Shooting Star'कैंडलस्टिक पैटर्न दिखा था, वह अब खत्म हो गया है। लेकिन, निफ्टी स्पॉट में इंट्राडे चार्ट्स पर बढ़ता वेज तरह का ब्रेकडाउन दिख रहा है। RSI ने निगेटिव डायवर्जेंस दिखाया है।

India VIX 10 से 11 तक पहुंचा। फिर यह 13 के करीब बंद हुआ। VIX के इस जोन में पहुंचने पर पहले बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हाल में प्राइसेज में दिखे एक्शन की वजह इंडेक्स मैनेजमेंट हो सकती है, क्योंकि बाजार की इस तेजी में कुछ मुट्ठीभर शेयरों का ज्यादा हाथ था। इसलिए हम एक बार फिर ट्रेडर्स को प्रॉफिट बुक करने की सलाद देना चाहते हैं, क्योंकि आने वाले हफ्तों में मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 18,200 है। इसके टूट जाने पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। तेजी की स्थिति में इसके लिए 18,450-18,600 रेसिस्टेंस जोन होगा।

यह भी पढ़ें : Adani Enterprises और Adani Transmission की 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी भी है कतार में

बीते हफ्ते निफ्टी बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा। यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब बंद हुआ। इस हफ्ते इसके 44,100 के ऊपर जाने पर ही नई खरीदारी की सलाह है, क्योंकि डेली चार्ट पर RSI का निगेटिव डायवर्जेंस दिखता है। गिरावट की स्थिति में इसे 42,800 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर यह लेवल टूट जाता है तो बैंकिंग शेयरों को लेकर थोड़ी निराशा दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें