Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 14 अक्टूबर को गिरावट है। BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत तक टूटकर 820.85 रुपये के लो तक गई। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 6 प्रतिशत तक घटा दिया है, जिससे शेयर में बिकवाली का दबाव है।