Get App

Just Dial Share: Q2 में मुनाफा गिरने के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट, शेयर 4% टूटा

Just Dial Share: जस्ट डायल का मार्केट कैप घटकर 7000 करोड़ रुपये पर आ गया है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 22.47 प्रतिशत घट गया। जस्ट डायल के शेयर को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 10:48 AM
Just Dial Share: Q2 में मुनाफा गिरने के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट, शेयर 4% टूटा
सिटी और नुवामा ने Just Dial के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 14 अक्टूबर को गिरावट है। BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत तक टूटकर 820.85 रुपये के लो तक गई। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 6 प्रतिशत तक घटा दिया है, जिससे शेयर में बिकवाली का दबाव है।

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 22.47 प्रतिशत घटकर 119.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 154.07 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़कर 303.07 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 284.83 करोड़ रुपये था। जस्ट डायल अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आने वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा है।

किस ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने जस्ट डायल के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस ₹1,100 से 3.6% घटाकर ₹1,060 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को सेल्स फ्लीट, प्रोडक्ट, ट्रैफिक एक्वीजीशन समेत ग्रोथ पर निवेश करने की जरूरत है। नुवामा ने भी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹1,280 से घटाकर ₹1,200 प्रति शेयर कर दिया हे। अर्निंग्स प्रति शेयर अनुमान को वित्त वर्ष 2026 के लिए 5.8% और 2027 के लिए 3.9% घटा दिया है। जस्ट डायल के शेयर को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें