Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 14 अक्टूबर को गिरावट है। BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक टूटकर 814.65 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत गिरावट के साथ 822.75 रुपये पर बंद हुआ। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 6 प्रतिशत तक घटा दिया है, जिससे शेयर में बिकवाली का दबाव है।
