कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। इसके लिए इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 1,201 रुपये तय किया है, जो 12 दिसंबर को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 6.4 फीसदी कम है। यह सेबी के फ्लोर प्राइस से 1.15 फीसदी कम है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने सीएनबीसी-टीवी18 को इस बारे में बताया। कल्पतरु ने भी इस बारे में 12 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। उसने बताया है कि क्यूआईपी कमेटी ने मीटिंग में इश्यू के लिए 1,214.98 रुपये के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है।
