Get App

Kalptaru Projects ने 1000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जानिए कितना है स्टॉक का फ्लोर प्राइस

Kalptaru Projects इस क्यूआईपी के जरिए 5.13 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई तरह के कामों के लिए करेगी। वह कुछ लोन को पूरा तो कुछ को आंशिक रूप से चुकाएगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 12:18 PM
Kalptaru Projects ने 1000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जानिए कितना है स्टॉक का फ्लोर प्राइस
Kalptaru Projects के शेयर का प्रदर्शन 2024 में शानदार रहा है। इस साल अब तक इसने 78.73 फीसदी रिटर्न दिया है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। इसके लिए इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 1,201 रुपये तय किया है, जो 12 दिसंबर को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 6.4 फीसदी कम है। यह सेबी के फ्लोर प्राइस से 1.15 फीसदी कम है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने सीएनबीसी-टीवी18 को इस बारे में बताया। कल्पतरु ने भी इस बारे में 12 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। उसने बताया है कि क्यूआईपी कमेटी ने मीटिंग में इश्यू के लिए 1,214.98 रुपये के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है।

कर्ज चुकाने के लिए पैसे का इस्तेमाल

इस QIP के जरिए Kalptaru Projects 5.13 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई तरह के कामों के लिए करेगी। वह कुछ लोन को पूरा तो कुछ को आंशिक रूप से चुकाएगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। शेयरों की बिक्री के बाद 30 दिन का लॉक-इन पीरियड होगा। ICICI Securities और Avendus Capital शेयरों की इस बिक्री के लिए लीड मैनेजर्स हैं।

सितबंर तिमाही में शानदार प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें