Get App

ओपनिंग हाई से 14% गिरा कल्याण ज्वैलर्स का शेयर, इस कारण आई तगड़ी गिरावट

Kalyan Jewellers India Shares: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में आज 8 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत तेजी के साथ की और इसके शेयर 615.65 रुपये के भाव पर खुले। लेकिन इसके बाद इसमें 14% की तेज गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर 542 रुपये तक फिसल गया। फिलहाल शेयर करीब 9% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 4:47 PM
ओपनिंग हाई से 14% गिरा कल्याण ज्वैलर्स का शेयर, इस कारण आई तगड़ी गिरावट
Kalyan Jewellers India Shares: साल 2025 में अब तक इसमें 27% की गिरावट आ चुकी है

Kalyan Jewellers India Shares: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में आज 8 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत तेजी के साथ की और इसके शेयर 615.65 रुपये के भाव पर खुले। लेकिन इसके बाद इसमें 14% की तेज गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर 542 रुपये तक फिसल गया। पिछले चार में से तीन कारोबारी दिन में बढ़त दर्ज करने के बाद आज शेयर करीब 9% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर कुल 50% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री उन सेक्टर्स में शामिल है, जो इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि टैरिफ से जुड़ी इस चिंता का असर कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों पर भी देखा जा रहा है।

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने एक दिन पहले ही अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इस नतीजों के बाद इसके शेयरों पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी थी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया।

कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 31% बढ़ा। वहीं भारत में सेम स्टोर सेल्स में 18% का उछाल देखा गया। सिटी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और PBT में क्रमशः 35% और 49% का इजाफा देखा गया, जो उसके अनुमान से 9% और 14% बेहतर रहे। यह बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज, पायलट प्रोजेक्ट से हुए लाभ और प्लेटिनम व सिल्वर बिक्री में ग्रोथ के चलते संभव हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें