Kalyan Jewellers India Shares: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में आज 8 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत तेजी के साथ की और इसके शेयर 615.65 रुपये के भाव पर खुले। लेकिन इसके बाद इसमें 14% की तेज गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर 542 रुपये तक फिसल गया। पिछले चार में से तीन कारोबारी दिन में बढ़त दर्ज करने के बाद आज शेयर करीब 9% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।