Get App

बजट से पहले Kalyan Jewellers का शेयर 14% भागा, Q3 नतीजों से खुश हो निवेशकों ने बढ़ाई खरीद

Kalyan Jewellers Share Price: कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस साल 2 जनवरी को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 794.60 रुपये क्रिएट किया था

Ritika Singhअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:04 PM
बजट से पहले Kalyan Jewellers का शेयर 14% भागा, Q3 नतीजों से खुश हो निवेशकों ने बढ़ाई खरीद
दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान Kalyan Jewellers की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ गई।

Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए बजट से पहले 31 जनवरी का दिन शानदार साबित हुआ। इंट्राडे में शेयर में बीएसई पर 15 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 506.30 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 14 प्रतिशत बढ़त के साथ 502.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के अच्छे नतीजों ने शेयर में खरीद बढ़ाई। कंपनी ने 30 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 180.37 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान Kalyan Jewellers की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 7,318.19 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 5,243.20 करोड़ रुपये थी। इस बीच खर्च एक साल पहले के 5,004.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,024.63 करोड़ रुपये हो गया।

देश में और कितने शोरूम खोलने का प्लान

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह भी कहा कि जिस तरह से चालू वर्ष आगे बढ़ा है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है। हम चल रहे वेडिंग सीजन को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि वित्त वर्ष की क्लोजिंग मजबूत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें