अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड (Kamdhenu Ventures) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कामधेनु कलर एंड कोटिंग्स लिमिटेड ने एक नई वुड कोटिंग्स रेंज के लॉन्च की घोषणा की है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 10 सितंबर को 2.27 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 49.53 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 1557 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 49.70 रुपये और 52-वीक लो 27.12 रुपये है।