Credit Cards

Karnataka Bank shares: कर्नाटक बैंक के शेयर 8% क्रैश, ₹200 से नीचे आया भाव, CEO और डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

Karnataka Bank shares: कर्नाटक बैंक के शेयरों का भाव आज 30 जून को शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक लुढ़ककर 190 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कृष्णन हरि हरा शर्मा और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ED) शेखर राव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
Karnataka Bank shares: दोनों शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफे के पीछे "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला दिया है

Karnataka Bank shares: कर्नाटक बैंक के शेयरों का भाव आज 30 जून को शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक लुढ़ककर 190 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कृष्णन हरि हरा शर्मा और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ED) शेखर राव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने 29 जून को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि उसके सीईओ श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा का इस्तीफा 15 जुलाई से और शेखर राव का इस्तीफा 31 जुलाई से प्रभावी होगा।

कनार्टक बैंक के इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफे के पीछे "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला दिया है। हालांकि मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुकाबिक, बैंक के एक विशेष खर्च को लेकर बोर्ड और दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच मतभेद इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है।

माना जा रहा है कि बैंक के बोर्ड और दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच मतभेद मई 2025 में सामने आया, जब बैंक के स्टैचुटरी ऑडिटरों ने अपने नोट में एक कंसल्टेंट को हायर करने और दूसरे उद्देश्यों के लिए किए गई ₹1.53 करोड़ के एक खर्च पर टिप्पणियां कीं। ऑडिटरों का कहना है कि यह खर्च बैंक के होल-टाइम डायरेक्टरों के अधिकार क्षेत्र से बाहर था और बोर्ड की ओर से इसकी मंजूरी नहीं दी गई थी।


ऑडिटरों ने कहा कि "इसके चलते यह राशि, संबंधित निदेशकों से वसूली योग्य है।" ऑडिट में पाया गया कि ये खर्च तकनीकी सुधार और क्रेडिट वर्टिकल में बदलाव के लिए किए गए थे। इस टिप्पणी के बाद मामला नियामक के संज्ञान में भी आया। हालांकि, इस मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया कि ऑडिटरों की टिप्पणियों के बाद सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं और नियामक को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी किया जाना था, वह किया गया है," उन्होंने कहा कि नियामक भी इसमें शामिल लोगों की ओर से लिए गए एक्शन से अवगत है।

श्रीकृष्णन हरि हरा शर्मा को मई 2023 में कर्नाटक बैंक का CEO नियुक्त किया गया था। वह बैंक के पहले बाहरी CEO हैं। उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था। शर्मा को बैंकिंग सेक्टर में 40 सालों का अनुभव है और उनकी नियुक्ति को बैंक के डिजिटल और क्रेडिट ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा माना जा रहा था। हालांकि अब इन इस्तीफों से बैंक के नेतृत्व में बड़ा खालीपन पैदा हो गया है और निवेशकों में चिंता का माहौल है।

सुबह 11 बजे के करीब, कर्नाटक बैंक के शेयर एनएसई पर 5.96 फीसदी की गिरावट के साथ 195.28 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Jyoti CNC Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर 4% टूटे, बाजार खुलते ही बिकी ₹1500 करोड़ की हिस्सेदारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।