KBC Global जुटाएगी ₹100 करोड़, कर्ज में लाना चाहती है कमी

KBC Global को जून 2024 तिमाही में 15.40 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले घाटा 13.41 करोड़ रुपये था। कंपनी 16 अक्टूबर की मीटिंग में फंड जुटाने को मंजूरी देने के साथ-साथ अपनी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही की आय भी जारी करेगी। मार्केट कैप 395 करोड़ रुपये पर है

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
KBC Global में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KBC Global इक्विटी शेयरों के इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये तक जुटाने वाली है। कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 16 अक्टूबर को एक मीटिंग करेगा, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी। बयान के अनुसार, इक्विटी इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। KBC Global पर 31 मार्च 2024 तक 75.86 करोड़ रुपये का कर्ज था।

केबीसी ग्लोबल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'बोर्ड इक्विटी शेयरों के इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा। इसमें प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और वॉरंट या अन्य जैसे स्वीकार्य तरीकों या इनके कॉम्बिनेशन से पैसे जुटाना शामिल है, लेकिन तरीके इन्हीं तक सीमित नहीं हैं। फंड एक या अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा। अभी प्रस्ताव पर शेयरधारकों और रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है।'

2 सप्ताह में KBC Global शेयर 15% मजबूत


बीएसई पर KBC Global के शेयर की कीमत लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.33 रुपये है। कंपनी 16 अक्टूबर की मीटिंग में फंड जुटाने को मंजूरी देने के साथ-साथ अपनी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही की आय भी जारी करेगी। पिछले 2 सप्ताह में शेयर की कीमत 14 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 395 करोड़ रुपये पर है।

RailTel Corporation of India का शेयर 10% उछला, नया वर्क ऑर्डर मिलने से बढ़ी खरीद

जून तिमाही में बढ़ गया था घाटा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में KBC Global का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9.33 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 9.71 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को जून 2024 तिमाही में 15.40 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले घाटा 13.41 करोड़ रुपये था। खर्च करीब 26 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 24.64 करोड़ रुपये के रहे थे। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2​0.61 करोड़ रुपये और शुद्ध घाटा 36.57 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 16, 2024 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।