KEC International Share Price: इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांसमिशन टॉवर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। इसके भाव आज 21 सितंबर को बीएसई पर करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 432 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। 1123 करोड़ के ऑर्डर मिलने के चलते इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। इस ऐलान के बाद से खरीदारी बढ़ी है।
ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में कंपनी को देश में सबस्टेशन बनाने के कई ऑर्डर मिले हैं। इसमें पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से 400 केवी का डिजिटल जीआईएस सबस्टेशन और एक दिग्गज इंडस्ट्रियल डेवलपर की तरफ से 400 केवी जीआईएस सबस्टेशन बनाने का ऑर्डर शामिल है।
शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स की मिली-जुली राय
कंपनी को क्या मिला है ऑर्डर
केईसी इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कंपनी को मिले ऑर्डर की जानकारी दी है। केईसी के रेलवे कारोबार को कंनवेंशनल सेग्मेंट में रेलवे लाइन के लिए पुलों के निर्माण और इससे जुड़े कामों के लिए ऑर्डर मिला। वहीं सिविल बिजनेस को हाइड्रोकॉर्बन सेग्मेंट में इंफ्रा से जुड़े कामों के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी के केबल बिजनेस को भी देश और विदेश सो कई प्रकार के केबलों के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक नए ऑर्डर को मिलाकर इस साल अब तक कंपनी को 7 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं जो सालाना आधार पर 25 फीसदी अधिक है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।