SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। एक दिन पहले विमानन कंपनी ने अपने 80 पायलटों तो तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया और इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं मिलेगा।
इस फैसले के अगले ही दिन कंपनी के शेयरों की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू हो गई। बिकवाली के चलते आज 21 सितंबर को शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट के शेयर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 41.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट गलत कारणों से चर्चा में है। बिजली के खंबे से विमान टकराने, तकनीकी दिक्कतें, मौसम रडार में समस्या और इंजन में आग जैसी दिक्कतें आईं। इन सबके चलते विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि अगले आठ हफ्ते तक स्पाइसजेट सिर्फ 50 फीसदी ही अप्रूव्ड फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकेगी यानी विमानन कंपनी की आधी उड़ानों पर रोक लग गई।
इसके चलते स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति और बिगड़ गई जिसके चलते उसे अपने पायलटों को बिना वेतन तीन महीने के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने कोरोना महामारी के समय भी अपने कर्मियों को बाहर नहीं निकाला था और अभी भी किसी को निकाल नहीं रही है। जिन पायलटों को बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा गया है, वे बोइंग और बॉम्बराइटर फ्लीट के हैं।
निवेश को लेकर एक्सपर्ट का राय
इस साल स्पाइसजेट के शेयर कीरब 38 फीसदी टूट चुके हैं और पिछले एक साल में 47 फीसदी। एडलवाइस सिक्योरिटीज ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। विमानों का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने, निवेशकों के लिए पारदर्शिता की कमी, सस्ते बोइंग विमानों के रिप्लेसमेंट और कमजोर बैलेंस शीट के चलते स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के ईबीआईटीडीए का अनुमान 27 फीसदी घटा दिया है और टारगेट प्राइस 49 रुपये रखा है। विमानन कंपनी को जून 2022 तिमाही में 788.82 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था जो लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रैफिक के हिसाब से सबसे बेहतर तिमाही थी।