SpiceJet Share Price: पायलटों को तीन महीने की छुट्टी पर निगेटिव रिस्पांस, भारी बिकवाली से टूटे शेयर

SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है

अपडेटेड Sep 21, 2022 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट गलत कारणों से चर्चा में है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। एक दिन पहले विमानन कंपनी ने अपने 80 पायलटों तो तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया और इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं मिलेगा।

    इस फैसले के अगले ही दिन कंपनी के शेयरों की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू हो गई। बिकवाली के चलते आज 21 सितंबर को शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट के शेयर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 41.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

    Triveni Turbine Share Price: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ब्लॉक डील के चलते जमकर हो रही खरीदारी

    SpiceJet ने क्यों भेजा पायलटों को छुट्टी पर


    पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट गलत कारणों से चर्चा में है। बिजली के खंबे से विमान टकराने, तकनीकी दिक्कतें, मौसम रडार में समस्या और इंजन में आग जैसी दिक्कतें आईं। इन सबके चलते विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि अगले आठ हफ्ते तक स्पाइसजेट सिर्फ 50 फीसदी ही अप्रूव्ड फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकेगी यानी विमानन कंपनी की आधी उड़ानों पर रोक लग गई।

    यूरोपीय कंपनियों का चीन से हो रहा मोहभंग, क्या इंडिया इस मौके का फायदा उठा पाएगा?

     

    इसके चलते स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति और बिगड़ गई जिसके चलते उसे अपने पायलटों को बिना वेतन तीन महीने के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने कोरोना महामारी के समय भी अपने कर्मियों को बाहर नहीं निकाला था और अभी भी किसी को निकाल नहीं रही है। जिन पायलटों को बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा गया है, वे बोइंग और बॉम्बराइटर फ्लीट के हैं।

    ZOMATO और PB Fintech पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

    निवेश को लेकर एक्सपर्ट का राय

    इस साल स्पाइसजेट के शेयर कीरब 38 फीसदी टूट चुके हैं और पिछले एक साल में 47 फीसदी। एडलवाइस सिक्योरिटीज ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। विमानों का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने, निवेशकों के लिए पारदर्शिता की कमी, सस्ते बोइंग विमानों के रिप्लेसमेंट और कमजोर बैलेंस शीट के चलते स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के ईबीआईटीडीए का अनुमान 27 फीसदी घटा दिया है और टारगेट प्राइस 49 रुपये रखा है। विमानन कंपनी को जून 2022 तिमाही में 788.82 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था जो लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रैफिक के हिसाब से सबसे बेहतर तिमाही थी।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 21, 2022 11:27 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।