ZOMATO और PB Fintech पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

JEFFERIES ने ZOMATO पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस को लेकर निवेशकों को भरोसा है

अपडेटेड Sep 21, 2022 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
CITI की PB Fintech पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि फर्म की डिजिटल-आधारित बीमा में एक प्रमुख मौजूदगी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं तो जानते है किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

    JEFFERIES की ZOMATO पर निवेश रणनीति

    JEFFERIES ने जोमैटो (ZOMATO) पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज जेफरीज  का कहना है कि कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस को लेकर निवेशकों को भरोसा है। मैनेजमेंट क्विक कॉर्मस को लेकर बुलिश है। वहीं Blinkit आगे कंपनी के लिए ग्रोथ इंजन बन सकता है।


    Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, विप्रो और अन्य स्टॉक्स

    CITI की PB Fintech पर निवेश रणनीति

    CITI ने पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयरों पर निवेश रणनीति बताते हुए इस स्टॉक पर 750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदारी' की कॉल दी है। ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि फर्म की डिजिटल-आधारित बीमा में एक प्रमुख मौजूदगी है। उनका कहना है कि कंपनी का FY26-27 के लिए मीडियम टर्म मार्जिन 20 प्रतिशत रह सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 21, 2022 10:36 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।