KEC International share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को इंटरनेशनल मार्केट्स में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस के तहत कुल ₹1040 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1050.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 27,970 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,094.95 रुपये और 52-वीक लो 575.25 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 82 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।