Get App

KEC International को ग्लोबल मार्केट से मिला 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर, एक साल में 82% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

KEC International ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 53% की वृद्धि दर्ज की, जो 85.4 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.8 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 13.7% बढ़कर ₹5113.3 करोड़ हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 2:26 PM
KEC International को ग्लोबल मार्केट से मिला 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर, एक साल में 82% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को इंटरनेशनल मार्केट्स में कुल ₹1040 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।

KEC International share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को इंटरनेशनल मार्केट्स में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस के तहत कुल ₹1040 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1050.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 27,970 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,094.95 रुपये और 52-वीक लो 575.25 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 82 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।

KEC International को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

KEC इंटरनेशनल ने बताया कि इन ऑर्डर में अमेरिका में ग्राहकों को टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) रीजन में 220 kV ट्रांसमिशन लाइनों का कंस्ट्रक्शन शामिल है।

KEC इंटरनेशनल के MD और CEO विमल केजरीवाल ने कहा, "हम अपने टीएंडडी कारोबार में लगातार मिल रहे ऑर्डर से खुश हैं। CIS में मिले ऑर्डर ने इस क्षेत्र में हमारी मौजूदगी को बेहतर किया है और हमारे इंटरनेशनल T&D ऑर्डर बुक को और मजबूत किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें