केईसी इंटरनेशनल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह पावर ट्रांसमिशन, रेलवे और अर्बन डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स करती है। अगले कुछ महीनों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खर्च बढ़ने की संभावना है। इसका फायदा केईसी इंटरनेशनल जैसी कंपनियों को मिलेगा। कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन और एग्जिक्यूशन के लिए अच्छा गाइडेंस दिया है। दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 14 फीसदी रही। ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन रेवेन्यू की ग्रोथ 28 फीसदी रही।