Get App

KEC International: स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

KEC International को 2024 में अब तक 16,300 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। यह साल दर साल आधार पर 60 फीसदी ग्रोथ है। कंपनी के मैनेजमेंट ने 43,000 करोड़ रुपये के ऑर्डरबुक की उम्मीद जताई है। कंपनी को FY25 की दूसरी छमाही में प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। खासकर हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करेंट प्रोजेक्ट्स में प्रदर्शन अच्छा रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 1:12 PM
KEC International: स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
सितंबर तिमाही में सिविल और केबल सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ क्रमश: 9 फीसदी और 7 फीसदी रही। एग्जिक्यूशन के लिहाज से T&D बिजनेस में अच्छी रिकवरी देखने को मिली।

केईसी इंटरनेशनल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह पावर ट्रांसमिशन, रेलवे और अर्बन डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स करती है। अगले कुछ महीनों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खर्च बढ़ने की संभावना है। इसका फायदा केईसी इंटरनेशनल जैसी कंपनियों को मिलेगा। कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन और एग्जिक्यूशन के लिए अच्छा गाइडेंस दिया है। दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 14 फीसदी रही। ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन रेवेन्यू की ग्रोथ 28 फीसदी रही।

अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ

सितंबर तिमाही में KEC International के सिविल और केबल सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ क्रमश: 9 फीसदी और 7 फीसदी रही। एग्जिक्यूशन के लिहाज से T&D बिजनेस में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, रेलवे से जुड़े बिजनेस में 35 फीसदी और ऑयल एंड गैस बिजनेस में 28 फीसदी गिरावट आई। टीएंडडी बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन से EBITDA मार्जिन साल दर साल आधार पर 20 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 6.3 फीसदी पहुंच गया। इससे कंपनी के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट की ग्रोथ 53 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी इंटरेस्ट की कॉस्ट घटाने में भी कामयाब रही।

16000 करोड़ के ऑर्डर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें