Get App

केबल-वायर बनाने वाली KEI Industries के शेयर रॉकेट, Q4 के धमाकेदार नतीजे पर 5% का तगड़ा उछाल

KEI Industries Shares: इलेक्ट्रिक वायर और केबल बनाने वाली केईआई इंडस्ट्रीज के शानदार कारोबारी नतीजे का जश्न शेयरों ने भी मनाया। मार्च तिमाही में केईआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना आधार पर 34 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू 25 फीसदी उछल गया। इसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और शेयर रॉकेट बन गए। चेक करें कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 07, 2025 पर 4:03 PM
केबल-वायर बनाने वाली KEI Industries के शेयर रॉकेट, Q4 के धमाकेदार नतीजे पर 5% का तगड़ा उछाल
मार्च 2025 तिमाही में KEI Industries का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.11 फीसदी उछलकर 2914.79 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 34.46 फीसदी बढ़कर 226.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Why KEI Industries Shares Rocketed: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आज केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों की भी खरीदारी बढ़ गई। मार्च 2025 तिमाही में केईआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना आधार पर 34 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू 25 फीसदी उछले तो निवेशक चहक उठे। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.18 फीसदी की तेजी के साथ 3295.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.57 फीसदी के उछाल के साथ 3371.25 रुपये पर पहुंच गया था।

KEI Industries के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में इलेक्ट्रिक वायर और केबल बनाने वाली केईआई इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.11 फीसदी उछलकर 2914.79 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 34.46 फीसदी बढ़कर 226.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.89 फीसदी उछलकर 9735.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 19.92 फीसदी उछलकर 696.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें