Get App

HAL और SPICEJET पर जानिये क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

CLSA ने HAL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,425 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2021 पर 1:09 PM
HAL और SPICEJET पर जानिये क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

Brokerages on HAL

CLSA की HAL पर राय

CLSA ने HAL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,425 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर पहली तिमाही में मुनाफे में 31% का उछाल नजर आया है।

RBI ने HDFC BANK पर आंशिक तौर पर हटाया टेक्नोलॉजी बैन, स्टॉक पर जानिये ब्रोकरेजेस की राय

Brokerages on SPICEJET

GOLDMAN SACHS की SPICEJET पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें