Credit Cards

KokoSwap: सिर्फ 24 घंटे में 76,000% उछली यह क्रिप्टोकरेंसी, हजार रुपये को बना दिया 7.6 करोड़ रुपये

KokoSwapm कॉइन का मार्केट कैप करीब 2 अरब डॉलर पहुंच गया है

अपडेटेड Nov 11, 2021 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
Kokoswap Coin

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अक्सर कई अजीब और अनोखे ट्रेंड देखने को मिलते हैं। हाल ही में "स्क्विड गेम" वेबसीरीज पर आधारित टोकन स्क्विडगेम (Squid Game) में ऐसा ही कुछ ट्रेंड देखने को मिला था, जब किसी कीमत कुछ ही दिनों में कई हजार गुना बढ़ गई और फिर एक ही दिन में धड़ाम होकर जीरो हो गई। वहीं Shiba Inu जैसे मीमकॉइन ने इस दौरान अपने हजारों निवेशकों को करोड़पति बना दिया और अब दुनिया की टॉप-10 क्रिप्टो में शामिल हो गई है।

इस उतार-चढ़ाव के बीच, क्रिप्टो की दुनिया में हलचल मचाने वाली सबसे ताजा कॉइन का नाम है कोकोस्वैप (KokoSwap), जिसने सिर्फ एक दिन में 76,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। KokoSwap एक दिन पहले तक एक कम लोकप्रिय कॉइन थी, जिसका शायद ही किसी ने नाम सुना था।

 


कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में KokoSwap की कीमत 0.009999 डॉलर से बढ़कर 7.63 डॉलर तक पहुंच गई और इसने दौरान इसने 76,200 पर्सेंट का रिटर्न दिया। हालांकि बाद में इसकी कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और यह दोपहर एक बजे के करीब 5.85 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही थी। इस भारी उछाल के साथ KokoSwap का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी करीब 2 अरब डॉलर पहुंच गया है।

क्यों 76,000% उछली कीमत?

बताया जा रहा है कि KokoSwap ने खुद को एथेरियम प्लेटफॉर्म से बाइनेंस स्मार्ट चेन पर शिफ्ट किया है और इसी की वजह से इसकी कीमतों में यह उछाल आई है। बाइनेंस स्मार्ट चेन पर पलायन करने से बाइनेंस इकोसिस्टम में मौजूद गेमर्स की एक बड़ी संख्या तक इसकी पहुंच बढ़ी है।

NFT को लेकर हाल में लोगों की बढ़ी दिलचस्पी भी KokoSwap की कीमतों में तेजी की वजह रही है। हाल के दिनों में अमिताभ बच्चन, सलमान खान सहित कई सितारे भी हाल ही में NFT क्रांति में शामिल हुए हैं। KokoSwap एक ऐसा ही डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को NFT गेमिंग और NFT ट्रेडिंग और क्रिप्टो ट्रेंडिंग की सुविधा एक ही जगह मुहैया कराता है। प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताएं NFT, एक्सचेंज, स्टेकिंग, फैंटसी और आर्केड गेमिंग है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।