कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Bank) के MD और CEO के पद से उदय कोटक ने इस्तीफा दे दिया है। उदय कोटक का रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2023 को ही होना था। हालांकि, उन्होंने इसके 4 महीने पहले ही इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इस बीच पिछले एक साल में स्टॉक ने अन्य बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है, जिससे इसका वैल्यूएशन अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। उदय कोटक बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे। 25.72 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वह बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक भी बने हुए हैं।