Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 38 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 30अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ में वोडाफोन आइडिया, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी ग्रीन, सेल, सीमेंस, पिरामल फार्मा, डेल्हीवरी और जियो फाइनेंशियल के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि मिडकैप में जी एंटरप्राइजेज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सन टीवी, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, बीईएल और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial के तेजस शाह ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-