Kotak Mahindra Bank Stock Price: कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आगे 19 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऐसा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बैंक के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर "बाय" कर दिया है। इससे पहले साढ़े चार साल से इसने स्टॉक की रेटिंग "न्यूट्रल" रखी हुई थी। ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 17 जनवरी को बंद भाव 1758.65 रुपये से 19 प्रतिशत ज्यादा है।
