Get App

Kotak Mahindra Bank के शेयर में 19% चढ़ने का दम, मोतीलाल ओसवाल ने साढ़े चार साल बाद बढ़ाई रेटिंग

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक पर कवरेज करने वाले 44 एनालिस्ट्स में से 33 ने इसके शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है, 6 ने "होल्ड" कहा है, जबकि 5 ने स्टॉक पर "सेल" रेटिंग दी है। दिसंबर 2024 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के एडवांस और जमा दोनों पिछले साल की तुलना में 15% से अधिक बढ़े

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 8:01 AM
Kotak Mahindra Bank के शेयर में 19% चढ़ने का दम, मोतीलाल ओसवाल ने साढ़े चार साल बाद बढ़ाई रेटिंग
BSE पर शुक्रवार, 17 जनवरी को Kotak Mahindra Bank का शेयर 1758.65 रुपये पर बंद हुआ।

Kotak Mahindra Bank Stock Price: कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आगे 19 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऐसा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बैंक के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर "बाय" कर दिया है। इससे पहले साढ़े चार साल से इसने स्टॉक की रेटिंग "न्यूट्रल" रखी हुई थी। ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 17 जनवरी को बंद भाव 1758.65 रुपये से 19 प्रतिशत ज्यादा है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक की ऑपरेटिंग परफॉरमेंस, चुनौतीपूर्ण मैक्रो स्थितियों के बीच हेल्दी रही। यह रिजीलिएंस और रणनीतिक दूरदर्शिता को दर्शाता है। मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में लिखा, "क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध पर रिवर्सल और बैंक के एडवांस्ड ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से ग्राहकों के जुड़ने की बहाली, निकट अवधि में शक्तिशाली कैटलिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए तैयार है।"

Q3 में एडवांस और जमा में 15% का इजाफा

दिसंबर 2024 तिमाही में Kotak Mahindra Bank के एडवांस और जमा दोनों पिछले साल की तुलना में 15% से अधिक बढ़े। शुद्ध मुनाफे और शुद्ध ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 10% की वृद्धि देखी गई। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि संभावित अनुकूल परिस्थितियां न केवल बिजनेस ग्रोथ में मदद करेंगी, बल्कि क्रॉस-सेलिंग एवेन्यूज में सुधार के कारण हेल्दी मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें