Kotak Bank news : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद 13 फरवरी को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। प्रतिबंध लगाए जाने के करीब 10 महीने बाद, बैंक एक बार फिर नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है और अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों को जोड़ सकता है। ब्रोकरेज ने इस खबर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इस प्रतिबंध के हटने से बैंक के लिए ग्रोथ के नए रास्ते खुलेंगे।
