Get App

KPIL Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, 7% तक उछल गया स्टॉक

KPIL Share Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को ₹3,789 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इस घोषणा के बाद 7 प्रतिशत से अधिक उछाल आया। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:49 PM
KPIL Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, 7% तक उछल गया स्टॉक
नया ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद KPIL के शेयर 7.3 प्रतिशत तक बढ़कर ₹1,234.85 के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गए।

KPIL Share Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (KPIL) के शेयरों में सोमवार (9 जून 2025) को 7 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार ₹3,789 करोड़ के नए ऑर्डर जीतने की घोषणा की है। ये नए कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के मुख्य सेक्टर्स- बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रिज (B&F) और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) में भारत और विदेश दोनों जगह मिले हैं।

B&F सेक्टर में सबसे बड़ा ऑर्डर

KPIL ने प्रेस रिलीज में बताया कि ये नए प्रोजेक्ट कंपनी के बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) बिजनेस का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इस कॉन्ट्रैक्ट में 12 मिलियन से अधिक वर्ग फुट रिहायशी बिल्डिंग्स और उनसे जुड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन और निर्माण शामिल है, जो कंपनी के EPC सफर में एक बड़ी उपलब्धि है।

साथ ही, कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के क्षेत्र में विदेशी बाजारों से नए ऑर्डर मिले हैं, जो KPIL की वैश्विक स्थिति को मजबूत करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें