KPIL Share Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (KPIL) के शेयरों में सोमवार (9 जून 2025) को 7 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार ₹3,789 करोड़ के नए ऑर्डर जीतने की घोषणा की है। ये नए कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के मुख्य सेक्टर्स- बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रिज (B&F) और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) में भारत और विदेश दोनों जगह मिले हैं।