केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयर के भाव में आज अच्छी तेजी नजर आई। कंपनी के शेयर का भाव गुरूवार 22 सितंबर को 5 प्रतिशत चढ़ गया। विदेशी रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने केपीआईटी टेक्नोलॉजीज पर 900 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदारी' की रेटिंग बनाए रखने की वजह से आज स्टॉक में बढ़त देखने को मिली।
