KPR Mill Share: केपीआर मिल के प्रमोटर एक बड़ी डील करने वाले है। सीएनबीसी-टीवी18 ने 20 मई को सूत्रों के हवाले से बताया कि, कंपनी के तीन प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए टेक्सटाइल कंपनी में 3.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचकर 1,195.6 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। इस सौदे के लिए 1107 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है।फर्म के चेयरमैन केपी रामासामी, प्रबंध निदेशक केपीडी सिगमणि और पी नटराज प्रमोटर हैं जो कथित तौर पर इस डील को फाइनल करेंगे।
