Get App

इस कंपनी में प्रमोटरों ने बेच दिए 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, बाजार खुलते ही भाव 6% टूटा

KPR Mill Shares: टेक्सटाइल्स सेक्टर की कंपनी केपीआर मिल के शेयरों का भाव बुधवार 21 मई को कारोबार शुरू होते ही 6 फीसदी तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 3.2 फीसदी है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 12:42 PM
इस कंपनी में प्रमोटरों ने बेच दिए 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, बाजार खुलते ही भाव 6% टूटा
KPR Mill Shares: मार्च तिमाही तक, प्रमोटरों के पास कंपनी की कुल 70.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

KPR Mill Shares: टेक्सटाइल्स सेक्टर की कंपनी केपीआर मिल के शेयरों का भाव बुधवार 21 मई को कारोबार शुरू होते ही 6 फीसदी तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में दो बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इन ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 3.2 फीसदी है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी का शेयर का भाव गिरकर कारोबार के दौरान 1,158.65 रुपये के स्तर तक आ गया।

बताया जा रहा है कि इस हिस्सेदारी को कंपनी के प्रमोटरों ने बेचा है, जिनमें कंपनी के चेयरमैन केपी रामासामी और मैनेजिंग डायरेक्टर केपीडी सिगमणि और पी नटराज शामिल हैं। हमारे सहयोगी CNBCTV-18 ने एक दिन पहले रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया था कि KPR मिल के तीनों प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए टेक्सटाइल कंपनी में 3.2 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर 1,195.6 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस सौदे के लिए फ्लोर प्राइस 1,107 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। CNBC-आवाज ने भी इस मामले से वाकिफ लोगों के हवाले से बताया कि तीनों प्रमोटर कंपनी के 1.08 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि इस ब्लॉक डील की ब्रोकर IIFL फाइनेंस है।

BSE पर उपलब्ध कंपनी के मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, केपी रामासामी, केपीडी सिगमनी और पी नटराज में से प्रत्येक के पास KPR मिल की 20.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी में कुल 70.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, और बाकी 29.32 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें