KPR Mill Shares: टेक्सटाइल्स सेक्टर की कंपनी केपीआर मिल के शेयरों का भाव बुधवार 21 मई को कारोबार शुरू होते ही 6 फीसदी तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में दो बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इन ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 3.2 फीसदी है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी का शेयर का भाव गिरकर कारोबार के दौरान 1,158.65 रुपये के स्तर तक आ गया।