KRBL Share Price: चावल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी KRBL लिमिटेड के शेयरों में आज 15 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्राडे में 12% तक टूटकर 401.35 रुपये के स्तर तक आ गए। यह पिछले तीन सालों के दौरान कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।