Get App

बाजार खुलते ही 12% गिरा शेयर, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, इन आरोपों से मचा हंड़कप

KRBL Share Price: चावल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी KRBL लिमिटेड के शेयरों में आज 15 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्राडे में 12% तक टूटकर 401.35 रुपये के स्तर तक आ गए। यह पिछले तीन सालों के दौरान कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 9:59 AM
बाजार खुलते ही 12% गिरा शेयर, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, इन आरोपों से मचा हंड़कप
KRBL Share Price: इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने कंपनी में कॉरपोरेट गवर्नेंस के सिद्धांतों की अनदेखी का आरोप लगाया है

KRBL Share Price: चावल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी KRBL लिमिटेड के शेयरों में आज 15 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्राडे में 12% तक टूटकर 401.35 रुपये के स्तर तक आ गए। यह पिछले तीन सालों के दौरान कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

यह गिरावट कंपनी के बोर्ड से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अनिल कुमार चौधरी के इस्तीफे के बाद आई है। चौधरी ने बोर्ड को भेजे अपने लेटर में साफ कहा कि कंपनी में कॉरपोरेट गवर्नेंस के सिद्धांतों की अनदेखी हो रही है। साथ ही बोर्ड की मौजूदा कार्यप्रणाली, इफेक्टिव गवर्नेंस और निगरानी के सिद्धांतों के साथ मेल नहीं खा रहा है, जो हितधारकों के हितों की सुरक्षा के लिए सबसे अहम हैं।

चौधरी ने अपने लेटर में कई गंभीर मुद्दे उठाए। इनमें बोर्ड और कमिटी की बैठकों की कार्यवाही के रिकॉर्ड में असंगतियां, महत्वपूर्ण जानकारियों को रोककर रखना, कुछ एक्सपोर्ट बकाए को अनुचित तरीके से राइट-ऑफ करना, CSR फंड्स के इस्तेमाल पर सवाल, लाभ के पदों पर बैठे लोगों को मनमाने ढंग से वेतन और बोनस वितरण, कंपनी के ऑब्जेक्ट क्लॉज में बिना चर्चा बड़े बदलाव और बैठकों में आमंत्रित लोगों के अनुचित हस्तक्षेप जैसी बातें शामिल हैं।

उन्होंने लिखा, “ऐसे वातावरण में, जहां असहमति को दबाया जाता है या नज़रअंदाज कर दिया जाता है, बोर्ड में बने रहना मेरे पेशेवर मूल्यों और भारतीय कॉरपोरेट गवर्नेंस कोड के तहत परिभाषित दायित्वों से समझौता होगा। इन परिस्थितियों में मैं बोर्ड के कामकाज में सार्थक योगदान नहीं दे सकता।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें