क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 सितंबर को इंट्राडे में करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 830.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को को ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1023 रुपये और 52-वीक लो 629.70 रुपये है।
