Get App

Krystal Integrated Services को मिला 71.4 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, 5% उछले शेयर

इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर Krystal Integrated Services को ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुलाई 2026 की अवधि तक मुंब्रा इलाके में वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस प्रदान किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट में एनुअल रिन्यूअल का ऑप्शन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 7:12 PM
Krystal Integrated Services को मिला 71.4 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, 5% उछले शेयर
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 सितंबर को इंट्राडे में करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 सितंबर को इंट्राडे में करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 830.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को को ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1023 रुपये और 52-वीक लो 629.70 रुपये है।

Krystal Integrated Services को मिले नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज को ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुलाई 2026 की अवधि तक मुंब्रा इलाके में वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस प्रदान किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट में एनुअल रिन्यूअल का ऑप्शन है।

ब्रोकरेज फर्म बुलिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें