Get App

L&T Technology Services के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक खरीदें या अब करनी है मुनाफावसूली

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में L&T Technology Services का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि आय 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 8:59 AM
L&T Technology Services के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक खरीदें या अब करनी है मुनाफावसूली
CLSA ने L&T Technology Services पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके साथ ही उन्होंने इसका लक्ष्य 3200 रुपये निर्धारित किया है

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) के दूसरी तिमाही में नतीजे ऑपरेशनली अच्छे रहे। कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 3% से ज्यादा रही। वहीं CONSISTENT REVENUE GROWTH साढ़े 4 परसेंट रही। हालांकि मार्जिन अनुमान से कम घटा। कंपनी का सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि आय 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गई।

सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी की डॉलर से आय 13.6 प्रतिशत बढ़कर 24.71 करोड़ डॉलर हो गई। इसके अलावा कंपनी की सालाना आधार पर कॉन्स्टैंट करेंसी में रेवन्यू ग्रोथ 18 प्रतिशत रही।

CLSA की L&T Technology Services पर निवेश राय

CLSA ने L&T Technology Services पर निवेश राय देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी मार्जिन में होल्डिंग दिखी है लेकिन डील मोमेंटम कमजोर नजर आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें