एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) के दूसरी तिमाही में नतीजे ऑपरेशनली अच्छे रहे। कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 3% से ज्यादा रही। वहीं CONSISTENT REVENUE GROWTH साढ़े 4 परसेंट रही। हालांकि मार्जिन अनुमान से कम घटा। कंपनी का सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि आय 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गई।