Get App

Mutual Funds: लार्ज-कैप फंड्स में नहीं रहा दम? जानिए फंड मैनेजर्स और एक्सपर्ट से

Mutual Funds: मई 2025 में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश 53% गिरा, जबकि यह शेयर बाजार में तेजी का दौर था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशक फिलहाल मिड और स्मॉल-कैप की ओर झुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लार्ज-कैप में अब दम नहीं रहा, जानिए एक्सपर्ट से

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:24 PM
Mutual Funds: लार्ज-कैप फंड्स में नहीं रहा दम? जानिए फंड मैनेजर्स और एक्सपर्ट से
लार्ज-कैप फंड्स में निवेश मई में 53.19% गिरकर ₹1,250.47 करोड़ रहा।

Mutual Funds: भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मई 2025 में लार्ज-कैप फंड्स की इनफ्लो (निवेश) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लार्ज-कैप फंड्स में निवेश मई में 53.19% गिरकर ₹1,250.47 करोड़ रहा, जबकि अप्रैल में यह ₹2,670 करोड़ के करीब था।

ये गिरावट ऐसे समय में आई है जब निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों में करीब 2% की बढ़त दर्ज हुई थी। हालांकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में भी निवेश धीमा हुआ, सबसे ज्यादा असर लार्ज-कैप सेगमेंट में देखा गया है।

निवेशकों की प्राथमिकता बदल रही?

Morningstar इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “लार्ज-कैप को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया गया है, लेकिन ये अब निवेशकों की पहली पसंद नहीं लगते।” उनके मुताबिक युवा और नए निवेशक छोटी कंपनियों में हालिया बढ़त से आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन समझदारी इसी में है कि पोर्टफोलियो में लार्ज-कैप का संतुलित हिस्सा बना रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें