Get App

Auto stocks: बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों में निवेश से बनेगा पैसा, अनिल रेगो ने बताई इसकी स्पष्ट वजह

Auto stocks: राइट हराइजंस पीएमएस के फाउंडर और फंड मैनेजर अनिल रेगो का कहना है कि लार्जकैप ऑटो स्टॉक्स में रिस्क-रिवॉर्ड बढ़ा है। हालिया रिफॉर्म्स से पैसेंजर व्हीकल्स और टू-व्हीलर्स की की कीमतों में कमी आएगी। टैक्स में कमी और आगे त्योहारी सीजन से व्हीकल्स की डिमांड बढ़ेगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:20 AM
Auto stocks: बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों में निवेश से बनेगा पैसा, अनिल रेगो ने बताई इसकी स्पष्ट वजह
रेगो ने कहा कि जीएसटी में कमी से ऑटो सेक्टर की वॉल्यूम हाई बनी रह सकती है।

अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि अभी कहां पैसे लगाने पर ज्यादा कमाई होगी तो आपको अनिल रेगो की बात पर गौर करने की जरूरत है। रेगो राइट हराइजंस पीएमएस के फाउंडर और फंड मैनेजर हैं। उनका मानना है कि लार्जकैप ऑटो स्टॉक्स में रिस्क-रिवॉर्ड बढ़ा है। इसका फायदा उठाने के लिए उन्होंने खुद बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों में निवेश बढ़ाया है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स, इनवेस्टमेंट, ट्रंप के टैरिफ और आरबीई की मॉनेटरी पॉलिसी सहित कई मसलों पर खुलकर चर्चा की।

टैक्स में कमी और त्योहारी सीजन से व्हीकल्स की डिमांड बढ़ने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि लार्जकैप ऑटो शेयरों में उन्होंने खुद निवेश बढ़ाया है। हालिया रिफॉर्म्स से पैसेंजर व्हीकल्स और टू-व्हीलर्स की कीमतों में कमी आएगी। ज्यादातर मामलों में जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने वाली है। टैक्स में कमी और आगे त्योहारी सीजन से व्हीकल्स की डिमांड बढ़ेगी। खासकर शहरी इलाकों में डिमांड में उछाल देखने को मिलेगा, जहां कीमतों को लेकर लोग संवेदनशील हैं। जीएसटी में कमी से लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे। इसका जीडीपी पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। इससे जीडीपी में 20-50 फीसदी तक इजाफा हो सकता है।

ऑटो कंपनियों का वॉल्यूम हाई बना रह सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें