Larsen and Toubro share: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) के शेयरों में आज 26 सितंबर को बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3741.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने L&T के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए अपनी Buy रेटिंग को घटाकर Hold कर दिया है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
