Get App

L&T Share: ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, टारगेट प्राइस भी घटाया, कितना हो सकता है नुकसान?

HSBC को उम्मीद है कि L&T वित्तीय वर्ष 2025 में केवल 2% की ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ दर्ज करेगी, जबकि मैनेजमेंट ने 10% का गाइडेंस दिया है। HSBC का कहना है कि एलएंडटी के नियर-टर्म के ऑर्डर इनफ्लो पर दबाव पड़ने की संभावना है। कंपनी का मार्केट कैप 5.14 लाख करोड़ रुपये है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 2:42 PM
L&T Share: ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, टारगेट प्राइस भी घटाया, कितना हो सकता है नुकसान?
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) के शेयरों में आज 26 सितंबर को बिकवाली हो रही है।

Larsen and Toubro share: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) के शेयरों में आज 26 सितंबर को बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3741.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने L&T के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए अपनी Buy रेटिंग को घटाकर Hold कर दिया है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

ब्रोकरेज फर्म ने L&T के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को भी ₹3900 से घटाकर ₹3500 कर दिया है। नए टारगेट प्राइस से कंपनी के शेयरों में करीब 6-7% की संभावित गिरावट का संकेत मिलता है।

HSBC की L&T के शेयरों पर ये है राय

HSBC का कहना है कि एलएंडटी के नियर-टर्म के ऑर्डर इनफ्लो पर दबाव पड़ने की संभावना है। ब्रोकरेज को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस में गिरावट का जोखिम दिख रहा है। HSBC को उम्मीद है कि L&T वित्तीय वर्ष 2025 में केवल 2% की ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ दर्ज करेगी, जबकि मैनेजमेंट ने 10% का गाइडेंस दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें