24 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। इस हफ्ते 31 स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे रहे जिनमें 10-54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में इस हफ्ते 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
24 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। इस हफ्ते 31 स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे रहे जिनमें 10-54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में इस हफ्ते 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
बीते हफ्ते कमजोर शुरुआत के बाद बाजार साप्ताहिक आधार पर लगभग सपाट ही बंद हुआ। गए हफ्ते ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अंतत: बीएसई सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 112.57 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ।
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो गए हफ्ते बीएसई आईटी में 2.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं FMCG और हेल्थकेयर 1 फीसदी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ बीएसई ऑयल एंड गैस, पावर और Bankex में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो BSE Midcap इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि Smallcap इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
जिन 31 स्मॉलकैप शेयरों में 10-54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।उनमें PTL Enterprises, Shareindia, Urja Global, Medicamen Biotech, Steel Exchange India, Everest Kanto Cylinder, Prozone Intu Properties और Mahanagar Telephone Nigam के नाम शामिल हैं।
अगले हफ्ते बाजार की कैसी रहेगी चाल
Mehta Equities के प्रशांत तापसे का कहना है कि टेक्निकली 17,159 इंडेक्स के लिए बड़ी बाधा बना हुआ है । अगर निफ्टी के 17,159 के पार निकलने के बाद ही हमें बड़ी तेजी देखने को मिलेगी। वहीं अगर निफ्टी नीचे की तरफ 16,663 के स्तर को तोड़ता है तो फिर हमें 15,907 की तरफ जाता दिख सकता है।
Samco Securities की Yesha Shah का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार की नजर मंथली एक्सपायरी औऱ ओमिक्रोन से जुड़ी खबरों पर रहेगी। जिसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा सेक्टोरल रोटेशन भी देखने को मिल सकता है क्योंकि अब पिटे हुए सेक्टरों में तेजी आती दिख रही है। ऑटो और रियल्टी शेयरों में अब जोश आने की संभावना दिख रही है ऐसे में इन सेक्टरों में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए। इसी तरह आईटी भी गति भी पकड़ता नजर आ रही है और अपने ऑलटाईम पर नजर आ रहा है। Accenture’s के अच्छे नतीजों से आईटी सेक्टर को ईंधन दे दिया है। दूसरी तरफ बैंक कमजोर बने हुए हैं। साल के अंत के पहले इनमें तेजी आने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। निवेशको को सेक्टोरल रोटेशन का फायदा उठाने और सांता क्लॉज़ रैली में भागीदारी के लिए मंथली एक्सपायरी के रोल ओवर डेटा पर नजर रखनी चाहिए।
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार की नजर कोविड की स्थित पर लगी हुई है। इससे जुड़ी कोई भी पॉजिटिव खबर बाजार में तेजी ला सकती है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अगले हफ्ते हमें बाजार में मिलाजुला रुझान देखने को मिल सकता है। निवेशकों को आईटी, चुनिंदा एफएमसीजी और फार्मा शेयरों पर लॉन्ग ट्रेड के लिए नजर रखनी चाहिए। वहीं बैंकिंग पैक मे सुस्ती बनी रहने की संभावना है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।