टॉप म्यूचुअल फंड हाउसेज ने अगस्त में HDFC Bank के 8,200 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच दिए। 41 में से 23 फंड ने अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। शेयर बेचने वालों में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे नाम प्रमुख हैं। अगस्त में म्यूचुअल फंड्स ने लगभग 5.06 करोड़ शेयर बेचे। फंड्स ने HDFC Bank में लगातार सात महीनों की खरीदारी के बाद सेलिंग की है। जनवरी से जुलाई 2024 के बीच म्यूचुअल फंड्स ने एचडीएफसी बैंक में 45,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
अगस्त में HDFC Bank में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 4,188 करोड़ रुपये के लगभग 2.56 करोड़ शेयर बेचे। क्वांट म्यूचुअल फंड ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी, जिसके तहत 2,827 करोड़ रुपये के 1.73 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1,110 करोड़ रुपये के 68 लाख शेयर बेचे। अन्य बड़े सेलर्स में 718 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, 604 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ इनवेस्को म्यूचुअल फंड, 250 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ एक्सिस म्यूचुअल फंड और 233 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री के साथ टाटा म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
कुछ फंड हाउसेज HDFC Bank को लेकर अभी भी बुलिश
बिक्री के बावजूद, कुछ फंड हाउसेज अभी भी HDFC Bank शेयर को लेकर बुलिश हैं। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड एचडीएफसी बैंक स्टॉक के टॉप बायर के रूप में उभरा। इस फंड हाउस ने 1,947 करोड़ रुपये के 1.19 करोड़ शेयर खरीदे। इसके बाद यूटीआई म्यूचुअल फंड ने 251 करोड़ रुपये और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 238 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
कुल मिलाकर, अगस्त में 41 म्यूचुअल फंड्स के पास HDFC Bank के 2.51 लाख करोड़ रुपये कीमत के लगभग 153.87 करोड़ शेयर थे। जुलाई में फंड हाउसेज के पास 2.59 लाख करोड़ रुपये कीमत के शेयर थे।
HDFC Bank शेयर का 2024 की शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन
कुछ म्यूचुअल फंड हाउसेज की ओर से बैंक में इतनी बड़ी मात्रा में शेयर बिक्री के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2024 की शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन कर रहा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इस साल अब तक यह 2 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया है। इस बीच, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 23 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक का 24 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा है।